केंद्र सरकार ने 15 मार्च 2017 को एनएच-2 हांडिया और वाराणसी सेक्शन के लिए 2,147.33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह हाइवे 73 किलोमीटर का होगा। उत्तर प्रदेश में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के हांडिया-वाराणसी खंड को छह लेन का बनाने की मंजूरी प्राप्त हुई है।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तरप्रदेश में आधारभूत संरचना सुधार में तेजी लाने के साथ-साथ हांडिया-वाराणसी के बीच चलने वाले भारी यातायात के समय और यात्रा की लागत में कमी लाना भी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 खंड इलाहाबाद-हांडिया-वाराणसी और उत्तरप्रदेश के दक्षिणी पूर्वी भाग के अन्य शहरों को आपस में जोड़ता है।
परियोजना गतिविधियों के लिए इससे स्थानीय मजदूरों को अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे और उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद, प्रतापगढ़, डॉ. अंबेडकर नगर, मिर्जापुर और वाराणसी जिले लाभांवित होंगे।
Advertisements